Anju-Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान (India-Pakistan) गई अंजू को लेकर अब कई बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बीच अब पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) ने जानकारी दी है कि वो अपने नए घर में खुशी से रह रही है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo.tv के मुताबिक अंजू के पाकिस्तान आने की जांच पूरी हो चुकी है. वह एक महीने के विजिट वीजा पर पाकिस्तान आई है और उसके सभी दस्तावेज वैध और सही हैं.
अंजू ने भारत में अपने पति से ले लिया तलाक - पाक पुलिस
इससे पहले एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo.tv ने दावा किया था कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अंजु नसरुल्लाह के घर में ही रह रही है. न्यूज चैनल ने यह भी खबर दी थी कि अपर दीर जिला के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर मुश्ताक खान के मुताबिक, अंजू ने पुलिस को बताया है कि उसने भारत में अपने पति से तलाक ले लिया है.
कौन हैं भारत से पाकिस्तान गई अंजू
गौरलतब है कि भारत में उत्तर प्रदेश के कैलोर की रहने वाली है. वो एक निजी कंपनी में नौकरी करती है और साल 2007 में अरविंद से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में पति के साथ रहती थी. उसके दो बच्चे भी हैं.
ये भी पढे़ं: Anju-Nasrullah Marriage: अंजू ने पाकिस्तान में अपनाया इस्लाम धर्म, नसरूल्लाह से किया निकाह