Anju-Nasrullah Marriage: भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और पाकिस्तान के रहने वाले नसरूल्लाह से शादी कर ली है. अंजू ने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख लिया है. वहीं अंजू और नसरूल्लाह के वेडिंग शूट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अंजू ने पाकिस्तान के कोर्ट में जाकर नसरूल्लाह से शादी की है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अंजू ने कहा था कि वो भारत वापस लौटेगी और उसका नसरूल्लाह से शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू का अपने प्रेमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले के रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने पति को बिना बताए पाकिस्तान चली गई थी और वहां से लगातार अपने बयान बदल रही थी.
यहां भी क्लिक करें: Seema Haider: सीमा ने सेना के लोगों को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट? खुद दिया जवाब
अंजू ने पहले कहा था कि वह सिर्फ प्रेमी से मिलने आई है. उसके नसरुल्लाह ने भी कहा था कि वो घर की महिलाओं के साथ अलग कमरे में रह रही है और उसका अंजू से शादी करने का कोई इरादा नहीं है. अंजू वीजा खत्म होने के बाद भारत लौट जाएगी.
वैध तरीके से पाकिस्तान गई थी अंजू
गौरतलब है कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज में बताया गया था कि- अंजू को केवल ऊपरी दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है. यानि अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्ला से मिलने आई है.