कनाडा में एक और गैंगस्टर गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात हमलावरों ने सुक्खा दुनके की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. सुक्खा दुनके पंजाब से फरार होकर लंबे समय से कनाडा में रह रहा था. बताया गया कि गैंगस्टर सुक्खा दुनके खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का बेहद करीबी था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर सुखदूल सिंह 2017 में पंजाब से कनाडा भाग गया था और कई चरमपंथी ग्रुप्स के साथ खुद को जोड़ लिया था. बताया गया कि सुखदूल सिंह पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं और वो NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल था