विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर भारत में बने एक कफ सिरप (Indian cough syrup) की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. डब्ल्यूएचओ ने 25 अप्रैल, 2023 को कहा कि मार्शल आइलैंड्स और फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया में मिला कफ सिरप Guaifenesin TG घटिया किस्म का है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में किसी जनहानि का जिक्र नहीं किया गया है. इस कफ सिरप की निर्माता कंपनी पंजाब की QP Pharmachem Limited है और इसका वितरण हरियाणा की Trillium Pharma करती है. इस पर कंपनी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. क्यूपी फार्माकेम लिमिटेड के एमडी सुधीर पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि कंबोडिया में किसी ने इसकी नकल की है और दवा बनाई है.
WHO के मुताबिक गाइफेनेसिन सिरप टीजी सिरप के साथ, डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गयी है. इससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि खांसी की दवाई में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल का होना भी नुकसानदेह है.