यूएस में लगातार भारतीय छात्रों की मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. अब खबर है कि एक और भारतीय छात्र की हत्या हुई है. मृत छात्र के परिवार का आरोप है कि लड़के के पिता को कॉल कर 1200 डॉलर की फिरौती की मांग की गयी थी.
छात्र 20 मार्च से लापता था, आज उसकी मौत की खबर सामने आई है. भारत का न्यूयॉर्क कन्सुलेट पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है. मृतक छात्र का नाम मोहम्मद अब्दुल अरफात है.
न्यूयॉर्क में भारतीय कन्सुलेट ने छात्र की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था, वह ओहियो के क्लीवलैंड में मृत पाए गए. अफरात के परिवार के प्रति वह संवेदना जताते हैं. मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत की जांच के लिए हम स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में हैं. छात्र के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए परिवार की हर संभव मदद की जा रही है."
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: बाबा तरमेस सिंह हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, STF ने ऐसे किया ऑपरेशन