अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज (Argentina Vice President Cristina Fernández) जान से मारने की कोशिश नाकाम हो गई. हमलावर ने क्रिस्टीना फर्नांडीज के सिर पर पिस्तौल (Pistol) तान दी थी, लेकिन आखिरी वक्त में पिस्तौल के ट्रिगर (Trigger) ने धोखा दे दिया और उपराष्ट्रपति बाल-बाल बच गईं. उधर पुलिस (Police) ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Punjab: घरेलू हिंसा की शिकार हुई AAP विधायक बलजिंदर कौर, पति ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़, VIDEO वायरल
क्रिस्टीना फर्नांडीज पर हमले की यह कोशिश उस वक्त की गई. जब वो राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में अपने घर के बाहर समर्थकों से मिल रही थीं. तभी भीड़ में मौजूद एक शख्स ने पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर तान दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिस्तौल में 5 गोलियां भरी थीं, लेकिन जब आरोपी ने ट्रिगर दबाया तो गोली चली नहीं. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तभी आरोपी को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Accident: गुजरात में अंबाजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 6 की मौत...कई घायल
बता दें कि क्रिस्टीना फर्नांडीज अर्जेंटीना की राष्ट्रपति (President) भी रही हैं. वो 2007 और 2015 के बीच दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के तौर पर काम कर चुकी हैं. फिलहाल वो भ्रष्टाचार (Curruption) के मामलों में घिरी हुई हैं. दोषी पाए जाने पर उन्हें 12 साल की जेल की सजा हो सकती है.