Argentina Election: दक्षिणपंथी जेवियर मिलेई ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. जेवियर मिलेई को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कुल 99.4 प्रतिशत वोट में को 55.7 प्रतिशत मत मिले. वहीं वित्त मंत्री सर्जियो मासा को 44.3 प्रतिशत वोट मिले. अर्जेंटीना के चुनाव प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है.
दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में 1983 में लोकतंत्र की वापसी के बाद से राष्ट्रपति पद की दौड़ में यह जीत का सबसे बड़ा अंतर है.