Ecuador: इक्वाडोर में कुछ हथियारबंद लोग एक टेलीविजन स्टूडियो में घुस गए और कर्मचारियों को धमकी दी. सबसे हैरानी की बात ये है कि जब यह घटना हुई उस दौरान चैनल लाइव था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इक्वाडोर में सोमवार को 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की गई है. इसके बाद से कैरिबियन देश में लगातार हिंसा हो रही है.
जानकारी के मुताबिक चेहरा ढके हुए लोग टेलीविजन सेट पर घुसे और चिल्लाने लगे कि उनके पास बम है. सिग्नल कटने से पहले चैनल ने कम से कम 15 मिनट तक लाइव प्रसारण किया. सभी बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.