Artemis Moon Mission Launch: अमेरिकी स्पेस सेंटर नासा (NASA) ने करीब 50 साल बाद चंद्रमा पर अपने मिशन को फिर से लॉन्च कर दिया है. बुधवार को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने चांद पर इंसानी मिशन की शुरुआत की. अपने तीसरे प्रयास में नासा ने आर्टेमिस-1 मिशन लॉन्च किया. इससे पहले चंद्रमा पर 50 साल पहले नासा ने अपोलो मिशन भेजा गया था.
जानकारी के मुताबिक, 32 मंजिल के बराबर ऊंचाई वाले अंतरिक्ष लांच सिस्टम (एसएलएस) रॉकेट को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. अंतरिक्ष रॉकेट आर्टेमिस-1 और ऑरियन स्पेसक्रॉफ्ट की पहली परीक्षण उड़ान है. 322 फुट (98 मीटर) लंबा यह रॉकेट नासा द्वारा बनाया गया. अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. इससे बिना चालक दल वाले ऑरियन स्पेसक्राफ्ट को चांद पर छोड़ा गया. ऑरियन करीब 42 दिनों तक चांद पर परीक्षण करेगा.
यह नासा के आर्टेमिस चंद्र कार्यक्रम का पहला मिशन होगा. नासा 2025 में अपने तीसरे मिशन द्वारा अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने की योजना पर काम कर रहा है. नासा ने चांद के समीप जाने से पहले उसकी सतह से 60 मील ऊपर ओरियन उपग्रह से परीक्षण की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात की गलियों में वोट मांग रहे हैं 'मोदी जी'! सेल्फी के लिए दिखी दीवानगी