Pakistan New President: आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. सत्तारूढ़ गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार जरदारी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के उम्मीदवार महमूद खान अचकजई को हराया है.
बता दें कि वोटों की गिनती के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी को 411 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया है. महमूद अचकजई 181 वोट ही हासिल कर सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आसिफ अली जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं. अब एक बार फिर वो पाकिस्तान के प्रेसीडेंट बन गए हैं.