टीके की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन वापस मंगाने का अहम फैसला लिया है. The Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका ने कहा कि वैक्सीन का Updated version available है और इसीलिए दुनियाभर से वैक्सीन के पुराने स्टॉक को मंगाया जा रहा है.
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मास्यूटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने बीते पांच मार्च को ही वैक्सजेरवरिया को वापस मंगाने का आदेश जारी किया था लेकिन इसे सात मई से प्रभावी किया गया. बता दें कि हाल ही में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की बात सामने आई थी. अहम ये है कि खुद एस्ट्राजेनेका ने ही ब्रिटेन की अदालत में स्वीकार किया था कि उसकी कोरोना वैक्सीन से टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.
Arvind Kejriwal: IPL मैच के दौरान गूंजा CM केजरीवाल का नारा, Video देखने के बाद ही समझ आएगा माजरा