ब्रिटेन (Britain) के शाही घराने के छोटे राजकुमार प्रिंस हैरी (Prince Harry) ने अपने बड़े भाई विलियम (Brother William) पर अपनी ऑटोबायोग्राफी 'स्पेयर' में हाथापाई (Assault) करने के आरोप लगाए हैं. हैरी ने ऑटोबायोग्राफी (autobiography Spare) में दावा किया कि उनके बड़े भाई विलियम ने मेरी पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markle) को लेकर हो रही बहस के समय मुझे धक्का दिया था.
प्रिंस हैरी ने आरोप लगाया कि विलियम ने मेरा कॉलर पकड़ा, चेन तोड़ी और मुझे जमीन पर गिरा दिया था जिससे मेरे शरीर पर कई चोटें आईं. प्रिंस हैरी के मुताबिक विलियम ने मुझ पर चिल्लाकर मेरी पत्नी के बारे में भी काफी अपशब्द कहे. प्रिंस हैरी ने ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया कि विलियम उन्हीं बातों को सच मान रहे थे जो मीडिया में मेरी पत्नी मेगन मर्केल के बारे में कही जा रही थीं. विलियम की ऑटोबायोग्राफी स्पेयर 10 जनवरी को रिलीज होगी.