Attack on Pak Journalist: पाकिस्तान (Pakistan) के वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर (Journalist Ayaz Amir) पर शुक्रवार रात लाहौर (Lahore) में नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. यह घटना तब हुई है जब एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य जनरलों को ‘‘प्रॉपर्टी डीलर’’ बताया था. 73 साल के आमिर ‘दुनिया न्यूज’ पर अपने टीवी कार्यक्रम के प्रसारण के बाद घर लौट रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका. उन्होंने दावा किया कि उन्हें कार से बाहर खींचा गया और उनसे मारपीट की गई. हमलावरों ने उनके चालक से भी मारपीट की.
ये भी पढ़ें: कन्हैया लाल के हत्यारे को कांग्रेस ने बताया BJP कार्यकर्ता, सबूत के लिए दिखाए FB पोस्ट
आमिर के कपड़े भी फाड़े
आमिर के चेहरे पर खरोंचे आई हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि नकाबपोश बदमाशों ने न केवल उन पर हमला किया और उनके कपड़े फाड़े, बल्कि वे उनका मोबाइल फोन और पर्स भी ले गए. भीड़भाड़ वाली सड़क पर लोगों के इकट्ठा होने के बाद हमलावर भाग गए. सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में पत्रकार को एक कार में बैठे हुए देखा जा सकता है और उनकी कमीज भी फटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: किस वजह से हुई अमरावती के उमेश कोल्हे की हत्या? जांच में जुटी NIA
मेरी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा
इस घटना के बारे में बताते हुए पत्रकार आमिर ने कहा कि मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है और मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ. जिन्होंने भी मुझ पर हमला किया, उन्होंने मेरी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा. मेरा कसूर बस इतना था कि मैंने सच बोला और मैं सच बोलता रहूंगा.
इमरान खान भी हुए थे शामिल
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को सत्ता परिवर्तन और पाकिस्तान पर उसका प्रभाव विषय पर इस्लामाबाद में एक संगोष्ठी में आमिर ने शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान पर पाकिस्तान की राजनीति में उसकी भूमिका को लेकर निशाना साधा था. संगोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए थे.