Attack On Shinzo Abe : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (former Japanese PM Shinzo Abe) का निधन हो गया है. शुक्रवार सुबह उनपर जपान के ही नारा शहर (Nara city) में आयोजित एक सभा में भाषण के दौरान हमलावर ने गोली मारी थी. उन्हें गर्दन और सीने में गोली लगी थी. इसके साथ ही अस्पताल ले जाते समय उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. उनको नारा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था जहां डॉक्टरों ने करीब 5 घंटे तक उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे. . बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. शिंजे इसके लिए वहां कैंपेनिंग कर रहे थे.
पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. उसकी पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. हमला करने बाद वो मौके से फरार नहीं हुआ. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खास दोस्तों में से एक हैं. कई मौकों पर पीएम मोदी और शिंजो आबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं. आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.