Aung San Suu Kyi Convicted of Corruption : सैन्य शासित म्यांमार की अदालत ने नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel Prize Winner) नेता आंग सान सू को 7 साल की जेल की सजा सुनाई है. इसके बाद उनकी सजा बढ़कर 33 साल हो गई है. अदालत ने सू को हेलिकॉप्टर किराए पर लेने और उसका रखरखाव करने से संबंधित भ्रष्टाचार के 5 मामलों में दोषी करार दिया है. उन पर भ्रष्टाचार से लेकर गैर-कानूनी तरीके से वॉकी-टॉकी रखने और कोविड नियमों (Covid Protocols) का उल्लंघन का मामला भी दर्ज है.
बता दें कि नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू को तख्तापलट के बाद हिरासत में लिया था. 1 फरवरी 2021 को म्यांमार की सेना ने देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी और आंग सान सू के साथ देश के कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया था लेकिन अब म्यांमार की सेना ने 2023 में नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की है. आंग सान सू की ने म्यांमार में दशकों तक सैन्य शासन के खिलाफ लोकतंत्र के लिए लंबा सघर्ष किया है.
Heeraben: जब बेटे से मिलने प्रधानमंत्री आवास आईं थीं हीराबेन, PM मोदी ने व्हीलचेयर पर दिखाया था आवास