Australia Election Result: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) चुनाव हार गए हैं. चुनाव में जीत दर्ज करने वाली लेबर पार्टी (Labor Party) के एंथनी अल्बनीज ( Anthony Albanese) अब ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री (Australia's New Prime Minister) होंगे. चुनाव परिणाम आने के बाद मॉरिसन ने कहा कि वे लिबरल पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हैं.
मॉरिसन और अल्बनीज के बीच ही था मुख्य मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुनाव में छह प्रत्याशी पीएम पद की रेस में थे लेकिन मुख्य मुकाबला मॉरिसन और अल्बनीज के बीच ही था. मॉरिसन 2019 के चुनाव में भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे और छोटी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बता दें कि इस बार हुए चुनाव में क्लाइमेंट चेंज बड़ा मुद्दा रहा था. जंगलों में लगी आग और बाढ़ को लेकर मॉरिसन सरकार घिरती रही थी.
तीन साल का होता है सरकार का कार्यकाल
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में लोअर चेंबर यानी निचले सदन की 151 सीटों के लिए मतदान हुआ. सरकार बनाने के लिए 76 सीटों की जरूरत होती है. ऑस्ट्रेलिया में दो सदन हैं. ऊपरी सदन का कार्यकाल 6 साल का होता है. यहां सरकार का कार्यकाल तीन साल का होता है. यानी हर तीन साल बाद चुनाव होते हैं.