Australia: यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की है. यहां एक बुजुर्ग शख्स प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना पिछले बुधवार की है जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन न्यूकैसल में स्थित एक पब पहुंचे. जैसे ही मॉरिसन वहां पहुंचे, बुजुर्ग (Elderly scolded Scott Morrison) ने उन्हें घेर लिया. खबर है कि बुजुर्ग पेंशनर (Pensioner) ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को पेंशनभोगियों के लिए आय प्रतिबंधों को लेकर फटकार लगाई. पेंशनर ने कहा कि आपको अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए.
ये भी देखें । Pakistan: क्लीन बोल्ड हो सकते हैं Imran Khan...! लेकिन कहा- आखिरी गेंद तक लड़ूंगा
बुजुर्ग पेंशनर ने कहा कि जब आप पिछली बार निर्वाचित हुए थे तो आपने कहा था कि हम उन सभी लोगों की मदद करेंगे जिन्होंने जीवनभर काम किया है, टैक्स दिया है. बुजुर्ग ने कहा कि मैंने जिंदगीभर काम किया है और टैक्स दिया है लेकिन उसका लाभ नहीं मिल रहा है.
मॉरिसन ने बुजुर्ग की नाराजगी दूर करने के लिए उसे अपने स्टाफ से बात करने के लिए कहा, लेकिन इससे उस शख्स का पारा और बढ़ गया और उसने वहां से जाने से इनकार कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान पीएम मॉरिसन बड़े ध्यान से उस बुजुर्ग की बात सुन रहे थे.