Australia Helicopter Crash: ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को एक भयानक हेलिकॉप्टर हादसा (Helicopter Crash) हो गया. यहां थीम पार्क में दो हेलिकॉप्टर हवा में टकरा गए. इस हेलिकॉप्टर हादसे में चार लोगों की मौत भी हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक हेलिकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था तो दूसरा टेक-ऑफ कर रहा था. तभी दोनों हेलिकॉप्टर में भयंकर टक्कर हो गई.
एक लैंडिंग, तो दूसरा कर रहा था टेक-ऑफ
एक चश्मदीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक हेलिकॉप्टर जमीन की तरफ आ रहा था. उसी समय दूसरा हेलिकॉप्टर टेक ऑफ कर रहा था. दोनों हेलीकॉप्टर काफी करीब आ गए थे और फिर टकरा गए. हमें तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. हमने देखा कि एक हेलिकॉप्टर संतुलन खोकर जमीन पर गिर रहा है. उससे धुआं निकल रहा था. हादसा काफी भयानक था. थीम पार्क में मौजूद सभी लोग इसे लेकर शॉक्ड हो गए.
ये भी पढ़ें: Russia Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति ने खांसते हुए दी 'न्यू ईयर स्पीच', फिर उठे बीमारी को लेकर सवाल