Australia: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी (sydney police) के एक रेलवे स्टेशन पर एक सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारने और पुलिस अधिकारियों पर हमले की कोशिश करने वाले एक भारतीय नागरिक को गोली मार (Indian citizen killed in police firing) दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मारे गए शख्स का नाम मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद (Mohd Rahmatullah Syed Ahmed) है और वो तमिलनाडु के रहने वाले थे.
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ अखबार के मुताबिक अहमद ने मंगलवार को सिडनी के ऑबर्न ट्रेन स्टेशन पर एक सफाईकर्मी पर कथित तौर पर हमला किया. साथ ही थाने से निकल रहे दो पुलिस अधिकारियों पर भी हमला करने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने तीन गोली चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई. अब पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या 32 साल के अहमद को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या थी.
यह भी पढ़ें: Greece: ग्रीस में भीषण ट्रेन हादसा, टक्कर में 26 लोगों की मौत और 85 से ज्यादा घायल