ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड पुलिस (Queensland Police) को हत्या के मामले में एक भारतीय की तलाश है. हत्या का ये मामला 4 साल पुराना है. राजविंदर सिंह नाम के इस पुरुष नर्स पर 2018 में एक ऑस्ट्रेलियाई युवती की हत्या (Alleged murder of Australian woman) करने का आरोप है. आरोप है कि हत्या के बाद राजविंदर सिंह कथित रूप से फरार हो गया. 4 साल तक क्वींसलैंड पुलिस को जब सफलता नहीं मिली तो 3 नवंबर को भारतीय नर्स को पकड़ने के बदले दस लाख ऑस्ट्रेलिई डॉलर का इनाम (1 million Dollar bounty) रखा. जो भारत में करीब 5 करोड़ 10 लाख रुपये होंगे.
Gujart Election 2022: गांधी-पटेल की कर्मभूमि गुजरात का सियासी इतिहास ये है
अब तक के सबसे बड़े इनाम की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया की 7न्यूज डॉट कॉम ने के मुताबिक 24 साल की टोया कॉर्डिंगली (Toya Cordingly) की जब अक्टूबर 2018 को हत्या की गई. वो उस वक्त केयर्न्स बीच पर अपने कुत्ते को टहला रही थी. इनिसफेल में एक नर्स के रूप में काम करने वाला 38 साल राजविंदर सिंह (Rajwinder Singh) इस मामले में प्रमुख आरोपी है. राजविंदर सिंह पर आरोप है कि वो हत्या के 2 दिन बाद नौकरी, पत्नी और तीन बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में छोड़कर भारत आ गया. राजविंदर पर की गई इनाम की घोषणा क्वींसलैंड पुलिस द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी पेशकश है.
भेष बदलकर पीड़िता बनीं IPS अफसर, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने लिए मजे