भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों से संबंधित सवालों का जवाब दिया.
फिलिप ग्रीन ने कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर होने वाले हमलों को हम काफी गंभीरता से लेते हैं और ऐसी स्थितियों से निपटने के हमारे पास काफी अनुभव है."
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, फिलिप ग्रीन बोले कि, "हिंदू मंदिरों में होने वाले हमलों को उसी तरह गंभीरता से लेते हैं जैसे हम अपने समाज में किसी भी धार्मिक स्थल पर होने वाले हमले को लेते हैं."
ग्रीन ने कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया की पुलिस, एजेंसियों और सरकार ने इस तरह के बेहद संवेदनशील मुद्दों पर गहराई से ध्यान केंद्रित किया हुआ है."
भारत-कनाडा विवाद पर ग्रीन ने कहा कि, "इस मुद्दे पर भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया साझेदार के रूप में कम बल्कि मित्र और एक ऐसे देश के रूप में अधिक है जो भारत का सम्मान करता है."
Ladakh: लद्दाख के लेह में गर्म झरनों में अचानक बढ़ा पानी, विशेषज्ञ पैनल गठित