Australia Hindu Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple, Melbourne) को निशाना बनाया गया है. खबर है कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. 12 जनवरी को बाप्स स्वामीनारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) ने हमला किया और तोड़फोड़ की. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी पेंटिंग भी बनाई और मंदिर की दीवारों पर "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" के नारे लिखे गए.
स्वामीनारायण मंदिर प्रशासन ने कहा कि हम बर्बरता और घृणा के इन कृत्यों से दुखी और स्तब्ध हैं. हम शांति और सद्भाव के लिए अपनी प्रार्थना करते हैं. बता दें मेलबर्न से पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बेंगलुरु के मंदिर में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन