Australia: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक मॉल में चाकूबाजी के साथ गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें 5 लोगों की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में ये घटना हुई है. ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक वहां मौजूद चश्मदीदों ने कहा है कि एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके बच्चे और दुकानदारों पर चाकू से हमला किया.
इस दौरान चार लोगों बुरी तरह जख्मी हो गये और उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मॉल में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. इस दौरान एक व्यक्ति मॉल के भीतर चाकू लेकर दौड़ता हुआ दिखा जिसे पुलिस ने गोलियों से भून डाला.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है हालांकि शुरुआती जांच में कहा गया है कि एक व्यक्ति इस घटना में शामिल है