Baba Vanga Prediction: लैब में बनेंगे बच्चे, एलियन करेंगे अटैक? 2023 में क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

Updated : Jan 05, 2023 18:52
|
Editorji News Desk

Baba Vanga 2023 Prediction: नेत्रहीन बल्गेरियाई फकीर बाबा वांगा का निधन बरसों पहले 1996 में हो चुका है लेकिन आज भी उनकी भविष्यवाणियां हैरान करती रहती हैं. अब जब साल 2023 शुरू हो चुका है, लोग इस नए साल में क्या कुछ होगा, इस सवाल के साथ फिर बाबा वांगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों पर नजर दौड़ा रहे हैं. 

दिलचस्प बात ये है कि बाबा वांगा ने 2023 के लिए कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं. बाबा वांगा ने इस साल परमाणु खतरे को लेकर चिंताएं जाहिर की हैं, वहीं धरती का मैग्नेटिक फील्ड पूरी तरह खत्म होने और कम्युनिकेशन फेलियर व ब्लैकआउट जैसे खतरे को लेकर भी चेताया है. आइए जानते हैं, 2023 के लिए बाबा वांगा के पिटारे में क्या है?

जैविक हथियारों का परीक्षण होगा 

बाबा वंगा ने 2023 में आशंका जताई है कि एक प्रमुख राष्ट्र जैविक हथियारों का परीक्षण कर सकता है. मौजूदा समय में यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध हो रहा है और इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैविक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर कई बार चेतावनी दे चुके हैं.

धरती की कक्षा में होगा बदलाव

एक दूसरी भविष्यवाणी में, 2023 में पृथ्वी की कक्षा में बदलाव होने की बात कही गई है और कहा गया है कि इस बदलाव की वजह एक वैश्विक परमाणु आपदा हो सकती है.

सौर तूफान 

बाबा वांगा के अनुसार, 2023 में सौर तूफान यानी सूर्य की किरणों से निकलने वाली ऊर्जा का विस्फोट दिखाई दे सकता है. इस विस्फोट से खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी तक पहुंचेगी और यह जीव-जंतुओं के लिए घातक हो सकता है. 

लैब में पैदा होंगे बच्चे

बाबा वंगा ने लैबोरेट्री में बच्चों के विकसित होने की भविष्यवाणी की थी. इन बच्चों का स्किन कलर, लिंग माता-पिता तय कर सकेंगे. अगर बाबा वांगा की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो इंसानों द्वारा बच्चा पैदा करने का कुदरती तरीका धीरे धीरे कम या खत्म हो सकता है.

एलियन अटैक का खतरा

बाबा वांगा ने कहा था कि धरती पर 2023 में दूसरे ग्रह से आई ताकतों का हमला हो सकता है. इस हमले में हो सकता है लाखों लोग मारे जाएं. 

बिजली संयंत्र में विस्फोट से होगी गंभीर बीमारी

बाबा वांगा ने ये भी कहा था कि बिजली संयंत्र में धमाके से दुनिया भर में जहरीले बादल फैल सकते हैं. ये एशिया के पूरे महाद्वीप को अंधेरे में धकेल देंगे. लाखों लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.

बाबा वांगा कौन थे? || Who was Baba Vanga?

बाबा वांगा का जन्म 3 अक्तूबर 1911 को उत्तरी मेसिडोनिया के स्ट्रुमिका में हुआ था. उनकी मृत्यु 11 अगस्त 1996 को बुल्गारिया के सोफिया में हुई. कमाल की बात ये है कि बाबा वांगा उपनाम वाली शख्सियत एक महिला थीं. 
विचित्र दावे करने के लिए उन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' कहा गया. बाबा वांगा ने 12 साल की उम्र में एक बड़े तूफान की वजह से अपनी दृष्टि खो दी थी. उन्होंने दावा किया था कि उसे आने वाले कल को पहले से देख लेने के लिए ईश्वर ने बेहद दुर्लभ तोहफा दिया था.

सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की मृत्यु और चर्नोबिल आपदा के बारे में उनके दावे सच साबित हुए. ऐसा माना जाता है कि उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सही हुई हैं. हैरानी की बात तो ये है कि बाबा वांगा ने 11 सितंबर के आतंकी हमले और ब्रेक्सिट की भी भविष्यवाणी की थी.

ये भी देखें- Monsoon prediction: मानसून की सटीक भविष्यवाणी करता है मंदिर, साइंस भी नतमस्तक है इसके आगे

predictionsIndia2023Baba vanga

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?