अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक के बाद एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने का मामला सामने आ रहा है. अब खबर है कि रविवार को अमेरिकी सेना के फाइटर जेट ने एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया, जो अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के ऊपर देखा गया था.
इससे पहले शनिवार को कनाडा ने अमेरिकी विमान की मदद से एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को ढेर किया था. अमेरिका और कनाडा के आसमान में पिछले एक हफ्ते के अंदर संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने के चार मामले सामने आ चुके हैं. इसी के मद्देनजर अमेरिका ने राष्ट्रीय रक्षा का हवाला देते हुए मिशिगन झील के ऊपर हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.