Baltimore bridge collapse: अमेरिका के बाल्टीमोर में 26 मार्च को एक प्रमुख पुल से टकराने वाले मालवाहक जहाज के चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय हैं. बता दें कि सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर जहाज के एक खंभे से टकराने के बाद पुल टूट गया था और नदी में गिर गया था. जहाज प्रबंधन कंपनी ने कहा कि दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मालवाहक जहाज किस कारण से सुबह के आवागमन से काफी पहले 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकरा गया. इस घटना में दो लोगों को बचा लिया गया और यह स्पष्ट नहीं है कि और कितने लोग पानी में गिरे होंगे.
बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने इसे 'एक अकल्पनीय त्रासदी' कहा. उन्होंने कहा, ''आपने कभी नहीं सोचा होगा कि आप इस पुल को धराशायी होते हुए देखेंगे. यह किसी एक्शन फिल्म जैसा लग रहा था.''
(Input- PTI)
Watch: अमेरिका में जहाज की टक्कर से ढह गया ब्रिज, कई गाड़ियां पानी में गिरीं, बेहद डरावना है वीडियो