Baltimore bridge collapses: अमेरिका में मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर (Baltimore) में एक जहाज एक प्रमुख ब्रिज से टकरा गया जिससे पुल ढह गया और कई गाड़ियां नदी में गिर गईं. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो के मुताबिक, जहाज 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' के एक कॉलम से टकरा गया जिससे पुल ढहकर पानी में गिर गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि यह पुल 1977 में खोला गया था और यह पटाप्सको नदी तक फैला है जो एक महत्वपूर्ण मार्ग है.
बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने अमेरिकी समाचार एजेंसी 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि यह आपात स्थिति है. उन्होंने कहा, ''हमारा ध्यान फिलहाल लोगों को बचाने पर और पानी से बाहर निकालने पर है.'' उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ सामान पुल से लटक रहा है.
कार्टराईट ने कहा कि आपातकालीन कर्मी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे नदी में हैं. उनके मुताबिक, कितने लोग प्रभावित हुए हैं, यह बताना अभी जल्दबाजी होगी.
Hamas ने युद्धविराम के नए प्रस्ताव को किया खारिज, Israel पर लगाया प्रमुख मांगों की अनदेखी का आरोप