बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Bangladesh capital) में दो आंतकी कोर्ट से फरार (Terrorist escaped from court) हो गए. रविवार को इन दोनों आतंकियों को ढाका की एक अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. दोनों आतंकियों को बांग्लादेशी-अमेरिकन ब्लॉगर अविजीत रॉय (American blogger Avijit Roy) और उसके प्रकाशक की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी. आतंकियों की फरार होनी की पटकथा पहले ही लिखा जा चुकी थी. दोनों आंतकियों को भगाने में उनके साथी ने मदद की.
Zakir Naik: FIFA वर्ल्ड कप के दौरान धार्मिक उदपेश देगा भगोड़ा जाकिर नाइक, कतर ने भेजा न्योता
फिल्मी स्टाइल में फरार
आतंकियों के कोर्ट से भागने की पूरी कहानी एकदम फिल्मी है. जब आतंकी पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे, तो कुछ मोटरसाइकिल सवार लोग आए. आतंकियों को देखते ही मोटरसाइकिल सवारों ने केमिकल से स्प्रे कर दिया, जिससे आसपास धुआं भर गया. इसके बाद मौका मिलते ही आतंकी बाइक पर बैठकर फरार हो गए. बता दें कि फरार आतंकी मोइनुल हसन और अबु सिद्दिक सोहेल प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार-उल-बांग्ला टीम के सदस्य हैं. पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने पर 20 लाख टका ईनाम देने की घोषणा की है.