Sheikh Hasina: बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina)ने कहा है कि रोहिंग्या बांग्लादेश( rohingya)पर एक 'बड़ा बोझ' हैं और बांग्लादेश (bangladesh)यह सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद ले रहा है कि वे अपनी मातृभूमि में लौट जायें. पीएम शेख हसीना ने कहा है कि उन्हें लगता है कि भारत (india)समस्या के समाधान में अहम भूमिका निभा सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उन्होने कबूल किया कि बांग्लादेश में लाखों रोहिंग्याओं की मौजूदगी ने उनके शासन के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल देश है. आप समायोजित कर सकते हैं यहां संख्या भी कम है. लेकिन बांग्लादेश में 1.1 मिलियन रोहिंग्या हैं. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और हमारे पड़ोसी देशों के साथ परामर्श कर रहे हैं, उन्हें भी कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि वे घर वापस जा सकें.
Mission 2024: नीतीश कुमार की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका ,ममता ने पकड़ी अलग राह
रोहिंग्या देश पर बड़ा 'बोझ' - शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 सितंबर को भारत (india)की चार दिवसीय यात्रा पर आ रही हैं. उनके इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई गंभीर मसलों पर चर्चा होगी.
'टेस्टेड फ्रेंड' है भारत
शेख हसीना ने भारत को बांग्लादेश का 'टेस्टेड फ्रेंड' यानी परखा हुआ मित्र बताया. उन्होंने कहा- भारत ने वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम (Vaccine Maitri programme)के तहत बांग्लादेश को वैक्सीन की कई खेप भेजीं. ये भी सराहनीय है. शेख हसीना ने मुश्किल समय में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच हमारे कई छात्र पूर्वी यूरोप में फंस गए थे. जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi)की पहल के बाद भारत ने बचाया गया