प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर बनी बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री ने ब्रिटेन में हल्ला मचा हुआ है, जिसमें साल 2002 में हुए गुजरात दंगों (Gujarat Riots) का भी जिक्र किया गया है. पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने इस मामले को ब्रिटेन की संसद में उठाया तो ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने उनको करारा जवाब दिया. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने भारतीय पीएम मोदी (PM Modi) के समर्थन में बोलते हुए अपनी संसद में कहा कि वो इस डॉक्यूमेंट्री में उनके कैरेक्टरराइजेशन से सहमत नहीं हैं सुनक ने आगे कहा कि निश्चित रूप से हम उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं, चाहे ये कहीं भी हो, लेकिन मैं उस करेक्टर से बिल्कुल सहमत नहीं हूं, जो नरेंद्र मोदी को लेकर सामने रखा गया है.
ये भी देखें: PM मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का किया उद्घाटन, सफर के दौरान लोगों के साथ की बातचीत
बीबीसी ने साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर पर निशाना साधते हुए 2 पार्ट्स में एक सीरीज दिखाई थी.इसको लेकर ब्रिटेन में भारतीयों की ओर से काफी नाराजगी जताई गई थी .जिसके बाद डॉक्यूमेंट्री को चुनिंदा प्लेटफार्मों से हटा दिया गया.
ये भी देखें: दिल्ली में प्रैक्टिकल लेने स्कूल आए टीचर पर चाकू से हमला, 3 में से एक छात्र गिरफ्तार