BBC Raids: तीन दिन तक BBC के नई दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर इनकम टैक्स के ‘सर्वे’ को लेकर ब्रिटेन सरकार ने मीडिया कंपनी का पुरजोर बचाव किया है.
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) के उप मंत्री ने मंगलवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में उठाए गए एक जरूरी सवाल का जवाब दिया. इसमें उन्होंने कहा कि सरकार इनकम टैक्स की जांच’ से जुड़े आरोपों पर टिप्पणी नहीं कर सकती, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि मीडिया और अभिव्यक्ति की आजादी ‘‘मजबूत लोकतंत्र’’ के जरूरी तत्व हैं.
FCDO के संसदीय उप मंत्री डेविड रटले ने कहा, ‘‘हम BBC के लिए खड़े हैं. हम BBC को कोष देते हैं. हमें लगता है कि बीबीसी वर्ल्ड सर्विस महत्वपूर्ण है. हम चाहते हैं कि BBC को संपादकीय आजादी मिले.’’
रटले ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता एक कुंजी है, और हम भारत में सरकार सहित दुनिया भर में अपने दोस्तों को इसके महत्व के बारे में बताना चाहते हैं.’’
ये भी देखें- BBC survey: BBC दफ्तर से आयकर विभाग को क्या-क्या मिला? यहां जाने पूरी डिटेल