कनाडा (Canada) की एक मस्जिद (Mosque) में नमाजियों पर Bear स्प्रे से हमले का मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, टोरंटो (Toronto) के उपनगर मिसिसागा में स्थित मस्जिद में सुबह के नमाज के वक्त एक 24 वर्षीय युवक घुस आया और हथियार लहराते हुए लोगों पर Bear स्प्रे से हमला किया. हालांकि, जल्द ही मस्जिद में मौजूद लोगों ने उसे काबू में कर लिया, और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में लगता है कि युवक ने अलगाव पैदा करने और नफरत फैलाने के मकसद से इस तरीके की घटना को अंजाम दिया.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया और इसे "अविश्वसनीय रूप से परेशान करने वाला" बताया है. उन्होंने लिखा, "मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसका कनाडा में कोई स्थान नहीं है."