यूक्रेन -रूस युद्ध पर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNSC) के 193 सदस्य देशों की बहस हुई. इस बहस के केंद्र में रूस-यूक्रेन जंग जल्द खत्म करने की अपील थी. वहीं, इस स्पेशल सेशन में एक बार फिर रूस अपने फैसले का बचाव करता नजर आया. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र (united nation) में यूक्रेन के राजदूत भावुक नजर आए और उन्होंने रूसी सैनिकों का कथित तौर पर अपने परिवार को भेजा गया मेसेज भी पढ़कर सुनाया. मेसेज में एक रूसी सैनिक अपने आखिरी मेसेज में मां को बता रहा है कि आखिर वह कितना डरा हुआ है.
इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस युद्ध खत्म करने की अपील करते नजर आए. उन्होंने कहा, ''यूक्रेन में लड़ाई बंद होनी ही चाहिए, बस बहुत हो गया.'' इस सेशन में 100 से अधिक देश के प्रतिनिधि तीन दिनों तक अपनी बात रखेंगे और ये तय किया जाएगा कि संयुक्त राष्ट्र उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा या नहीं जो रूस को यूक्रेन से अपने सैनिकों को बुलाने की मांग करता है. इसके लिए वोटिंग बुधवार को हो सकती है, प्रस्ताव पास होने के लिए दो तिहाई मतों की जरूरत होगी. ऐसा नहीं है कि प्रस्ताव बाध्यकारी है, मतलब ये कि रूस इस प्रस्ताव के फैसले को मान भी सकता है, नहीं भी मान सकता है लेकिन प्रस्ताव पास होने से ये जरूर साबित होगा कि वह अलग थलग पड़ गया है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War : खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने जताया दुख