Free Beer : बेल्जियम के बेलन शहर (Belen city of Belgium) की लोकल गवर्नमेंट (local government) ने युवाओं को फ्री में beer देने का फैसला लिया है. प्री ड्रिंकिंग (pre drinking) को कम करने को लेकर सरकार ने ये फरमान जारी किया है. आइये जानतें हैं आखिर क्या है प्री ड्रिंकिंग?
Liquor Sale on New Year: दिल्ली में नए साल पर 218.33 करोड़ की शराब गटक गए लोग, नोएडा भी पीछे नहीं
इन दिनों बार और क्लब बहुत महंगे हो चले हैं. ऐसे में आम लोगों में प्री ड्रिंकिंग का कल्चर कॉमन हो चला हैं. प्री ड्रिंकिंग यानी कि बार में जाने से पहले लोग बाहर से ही थोड़ी शराब पी कर आतें हैं. ऐसा करने से बाहर का माहौल खराब होता है और लड़ाई - झगडे भी ज्यादा होतें हैं. इसी के मद्देनजर सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी नौजवान बार में एंट्री से पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (breath analyzer test) पास कर लेंगे उन्हें 3 फ्री में बियर दी जाएगी. इस स्कीम को "sobercoin" नाम दिया गया