War on Gaza: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया है कि गाजा में चल रहे हमले में सिविलियन कैजुएलटी को कम करने की उनकी सेना की कोशिशें सफल नहीं रहीं. सीबीएस न्यूज़ से बात करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि किसी भी नागरिक की मौत एक त्रासदी है. उन्होंने कहा कि वो नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, जबकि हमास लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए सब कुछ कर रहा है.
बता दें कि खबरों के मुताबिक इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में अबतक 11,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास के शुरुआती हमलों में 1400 से ज्यादा इजराइल के नागरिकों की भी मौत हुई थी.
Israel-Hamas War: इजरायल के राष्ट्रपति ने भारत के रूख पर दिया अहम बयान, देखिए