गुरू पूर्णिमा के मौके पर अमेरिका के टैक्सास एलेन टेस्ट सेंटर में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में भगवत गीता पुराण यज्ञ का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम को योग संगीता और एसजीएस की गीता फाउंडेशन ने संपन्न कराया.बता दें कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रुप में जाना जाता है.इस दिन गुरू की पूजा की जाती है. ये दिन भारत में एक पर्व की तरह आयोजित किया जाता है. और लोग बड़ी श्रद्धा के साथ इस दिन को मनाते हैं.
इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ साथ दान-पुण्य का भी विशेष महत्व होता है. इस साल गुरू पूर्णिमा 3 जुलाई को आषाढ़ माह की पूर्णिमा को थी.आपको बता दें कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को महर्षि वेद व्यास का जन्म दिन भी होता है.
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु यंत्र की स्थापना करना बहुत शुभ होता है और इसके साथ साथ जीवन में सौभाग्य प्राप्ति के लिए भी गुरू पूर्णिमा काफी महत्व पूर्ण है.इस दिन गुरु यंत्र की स्थापना करने से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य में वृद्धि होती है और व्यक्ति के रुके हुए सभी काम आसनी से पूरे हो जाते हैं.
ये भी देखें: न्यूयॉर्क के स्कूलों में अब होगी दिवाली की छुट्टी, मेयर ने कहा- यह एक जीत