Bharat-Canada talks: कनाडा में बढ़ते खालिस्तान समर्थको की गतिविधियों पर पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की है. भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय बातचीत में उन्होने ये मुद्दा उठाया
इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने कई बातें कहीं लेकिन सबका ध्यान उनके उस बयान पर गया जिसमें उन्होने खालिस्तानी गतिविधियों का एक तरह से समर्थन कर दिया. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हमेशा समर्थन करता है और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करेगा.
हालांकि उन्होने कहा कि वो हिंसा को भी रोकना चाहते हैं और नफरत के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैंआपको बता दें कि जस्टिम ट्रूडो ने पहले भी ऐसा ही बयान दिया था जिस कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर आकर खालिस्तान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था. भारत ने उस पर कड़ी आपत्ति जताई थी. इतना ही नहीं कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हमला भी किया गया