Biden Ukraine Visit: यूक्रेन पर रूस के हमले की पहली बरसी से कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पहुंच गए. सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने बाइडेन का स्वागत किया. हालांकि बाइडेन और जेलेंस्की की मुलाकातें तो पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन ये पहली बार है जब राष्ट्रपति बाइडेन कीव पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति का वहां पहुंचना मायने रखता है.
यह भी पढ़ें: Joe Biden Visit To Kyiv: ट्रेन से 10 घंटे का सफर तय कर बाइडेन पहुंचे कीव, जानिए यूक्रेन को क्या मिला?
बाइडेन का दौरा यह बताता है कि अमेरिका, युद्ध में यूक्रेन के साथ है. अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे समय में कीव पहुंचे हैं, जब रूस (Russia) एक साल पूरे होने के मौके पर आक्रामक होने की तैयारी में है.