पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा. कुवैत में भारतीय मूल के लोगों ने नूपुर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए फहील शहर में बड़ा प्रदर्शन किया था. अब कुवैत सरकार (Kuwait Government) इस प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों पर सख्त एक्शन लेते हुए वापस भारत भेजने की तैयारी में है. इसका कारण ये है कि कुवैत सरकार ने ऐसे किसी भी प्रदर्शन को मंजूरी नहीं दी थी.
एक क्लिक पर जानें दिन भर की बड़ी ख़बर
बता दें कि कुवैत के फहील (Fahaheel) इलाके में कुछ प्रवासियों ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में नारेबाजी की थी. जिसके बाद कुवैत सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया. अरब टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सभी प्रदर्शनकारियों को कुवैत से डिपोर्ट (Arrested and Deported) कर दिया जाएगा. क्योंकि उन्होंने वहां के नियम और कानूनों का उल्लंघन किया है. कुवैत के कानून के मुताबिक देश में प्रवासियों को धरना प्रदर्शन के आयोजन और उसमें हिस्सा लेने की इजाजत नहीं है.
UP News: अयोध्या में कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस