पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक बदहाली के बीच सियासी संकट गहराने के आसार हैं. राजनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) पूरी तरह से अस्थिर होता नजर आ रहा है. MQM ने शहबाज सरकार (Shehbaz Sharif Govt) से समर्थन वापस लेने के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. शनिवार रात या रविवार सुबह तक MQM समर्थन वापस लेने का एलान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो शहबाज सरकार गिर सकती है.
ये भी देखे:Microsoft कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगी अनलिमिटेड छुट्टी, इन लोगों को होगा फायदा
गिर सकती है शरीफ की सरकार
सूत्रों से खबर के मुताबिक़ MQM सांसदों (MNA) ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफ़े सौंप दिए हैं. MQM के समर्थन पर ही शाहबाज़ शरीफ सरकार टिकी हुई हैं. अगर ऐसा होता है तो शहबाज सरकार गिर जाएगी. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में-अप्रैल से जुलाई के बीच में आम चुनाव हो सकते हैं.
ये भी पढे:पाकिस्तान में क्यों हो रही POK को भारत में मिलाने की मांग...