पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. साथ ही कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के अंदर सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं. कोर्ट इस मामले में आज ही यानी गुरुवार को ही फैसला करेगा.
पाकिस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि ये भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का वक्त और पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे.