मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर कथित तौर पर काला जादू करने का मामला सामने आया है. खबर है कि राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू करने के आरोप में मालदीव सरकार में पर्यावरण मंत्री फातिमा शमनाज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मालदीव के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें सात दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा है.
बताया गया कि गिरफ्तारी से पहले पर्यावरण मंत्री फातिमा शमनाज के घर की तलाशी ली गई जहां से पुलिस ने कुछ सामान भी जब्त किया. पुलिस ने बरामद की गई चीजों पर कहा कि लगता है कि इनका इस्तेमाल काले जादू के लिए किया गया. अहम ये है कि पर्यावरण मंत्री फातिमा शमनाज इससे पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए प्रेसिडेंट हाउस में बतौर राज्य मंत्री भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि मालदीव में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले काले जादू के आरोप में पुलिस ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था.