Blast in Italy: इटली के मिलान (milan) में पार्किंग में खड़ी कार में धमाका हुआ है. कई गाड़ियां धूं-धूं कर जल गईं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक वाहन ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) ले जा रहा था, उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया. कई वाहन आग की लपटों में घिर गए, मलबे के ऊपर घने काले धुएं के गुबार उठ रहे हैं. जिसकी वजह से नजदीकी नर्सरी स्कूल और रिहाइशी अपार्टमेंट के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा.
शहर के पोर्टा रोमाना इलाके में आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर काब पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. स्काई टीजी24 ने बताया कि एक व्यक्ति का दम घुटने की खबर है जबकि डे केयर में रह रहे बच्चों को घटना के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
समाचार एजेंसी ला प्रेसे ने खबर दी है कि दमकल कर्मी लपटों को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं जिसने अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया है और एक इमारत के आगे का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया है.