Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) इलाके में रविवार को हुए बम धमाके (bomb blast) में 35 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं, इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक, यह धमाका बाजौर कबायली जिले के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के कार्यकर्ता सम्मेलन में शाम चार बजे हुआ. विस्फोट के समय 500 से अधिक लोग सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे.
पुलिस ने शुरूआती जांच के आधार पर बताया है कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था. आतंकियों ने जेयूआई-एफ के बैठक को निशाना बना विस्फोट किया है. उन्होंने बताया कि इलाके को सील करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
ये भी पढ़ें: हर साल धमाकों से धधकता पाकिस्तान, विश्व में दूसरा स्थान
वहीं JUI-F प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान से घटना की जांच कराने की मांग की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने का भी आग्रह किया.
बता दें तीस जनवरी को, पाकिस्तान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया था, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.