Blast In Pakistan: हर साल धमाकों से धधकता पाकिस्तान, विश्व में दूसरा स्थान

Updated : Jul 30, 2023 21:38
|
Editorji News Desk

Blast In Pakistan: पाकिस्तान में धमाके होना कोई नई बात नहीं है. शायद ही कोई साल होगा, जब वहां धमाके न हुए हों और इनमें दर्जनों लोगों की जानें न गई हों. इसी साल जनवरी से लेकर अभी तक चार धमाके हो चुके हैं. जिसमे 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक 2003 से लेकर 2017 शुरुआत तक पाकिस्तान में आतंकी हमलों में करीब 21,527 लोगों की मौत हुई हैं. 2016 में पाकिस्तान में कुल 161 बम ब्लास्ट की घटनाएं हैं. 
- 10 अप्रैल 2023: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम धमाका हुआ. इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए
- 25 अप्रैल 2023: पुलिस स्टेशन में बम धमाका, 13 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल

- 17 फरवरी 2023 : कराची में कराची पुलिस कार्यालय की इमारत पर हमला हुआ. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए.

-30 जनवरी 2023: पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद के अंदर जोरदार आत्‍मघाती बम विस्‍फोट, कम से कम 100 लोगों की मौत, 150 घायल

- 25 जनवरी 2022:  आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के केच जिले के सुदूर इलाके दश्त में एक सेना सुरक्षा चौकी पर हमला किया, जिसमें कम से कम 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. 
- 5 सितंबर 2020: बम से लदी मोटरसाइकिल पर सवार एक आतंकवादी ने क्वेटा के मस्तुंग रोड पर फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें चार कर्मियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. 
- 29 जनवरी 2019: लोरालाई में झोब रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के कार्यालय पर आतंकवादी हमले में कम से कम नौ लोग - पांच नागरिक कर्मचारी, तीन पुलिसकर्मी और एक उम्मीदवार - मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए.

- 17 फरवरी 2019:  को सुरक्षाकर्मियों पर एक और हमला हुआ जिसमें पंजगुर जिले के गार्डब इलाके में फ्रंटियर कोर के चार सदस्य मारे गए.
- 3 फरवरी 2018: टीटीपी ने केपी में एक सैन्य शिविर के पास आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें एक कैप्टन सहित 11 सैनिक मारे गए.
- 13 फरवरी 2017 को लाहौर में धमाकी हुआ था. इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी. 
-15 फरवरी 2017: कबायली इलाके में हुए आत्मघाती हमले में 8 लोगों की मौत हुई. इस हमले में करीब 18 लोग घायल हुए.
-14 फरवरी 2017: पाकिस्तान के लाहौर में हुए बम ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हुई जबकि इस ब्लास्ट में करीब 69 लोग घायल हुए. -21 जनवरी 2017: पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के करीब धमाके की वजह 25 लोग मारे गए जबकि 87 घायल हो गए.

-2 जनवरी 2017: पाकिस्तान के बलुचिस्तान इलाके में रोड के किनारे हुए बम धमाके में छह लोग घायल हुए.

-13 नवंबर 2016: बलूचिस्तान के खुजदार जिले में शाह नोरानी दरगाह में हुए बम धमाके में कम से कम 52 लोगों की मौत हुई और 102 से ज्यादा घायल हुए.

-17 अक्टूबर 2016: पाकिस्तान के लियाकदाबाद इलाके में हुए एक ग्रेनेड ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई. इस धमाके में लगभग 20 लोग घायल हो गए.

-16 सितंबर 2016: पाकिस्तान की एक मस्जिद में एक तालिबानी सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया जिससे 36 लोगों की मौत हो गई. यह ब्लास्ट जुमे की नमाज के दौरान किया गया.

-1 सितंबर 2016: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक तालिबानी बॉम्बर ने खुद को बम से लिया. इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई जबकि 54 घायल हो गए.

-7 अगस्त 2016: क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ाया. इस धमाके में लगभग 70 लोगों की मौत हुए जबकि दर्जनों घायल हुए. 
- 12 जनवरी 2015 को बलुचिस्तान के लारलाई जिले में करीब 40 आतंकियों ने रॉकेट और बंदूक के साथ चेकपोस्ट पर हमला कर दिया था. 
- 18 सितंबर 2015 को पेशावर के एयरबेस पर अटैक किया था. इसमें 42 लोगों की मौत हुई थी. 
- अक्टूबर 2016 में क्वेटा के पुलिस एकेडमी पर ब्लास्ट हुआ था. इसमें 61 लोगों की मौत हो गई थी.
- 16 दिसंबर 2014 को पाकिस्तान के एक स्कूल में धमाका हुआ. धमाके में स्कूली बच्चे समेत 150 लोग मारे गए थे. 

 

Pakistan

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?