अफगानिस्तान की राजधानी काबुल(kabul) में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर एक ब्लास्ट(blast) हुआ है. इस विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर (Abdul Nafi Takor)ने इसकी पुष्टि की है.रविवार को काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट की सूचना मिली थी. इस घातक विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
ये भी पढ़े:RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, 6 देशों के लिए नियम
काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ
प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर (Abdul Nafi Takor) ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं." उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी की जा रही है.इससे पहले 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा
(Shahr-e-Nawa)इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था.
ये भी देखे:अमेरिका-चीन के लड़ाकू विमानों में हो सकती थी जोरदार टक्कर, जानिए पूरा मामला