कुछ दिनों पहले ट्विटर (Twitter) ने सभी अकाउंट्स से लीगेसी ब्लू टिक हटा दिया था. एलन मस्क ने कहा था कि पेड सब्सक्रिप्शन फीचर यानि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब करने वाले यूजर ही अपने नाम के सामने वेरिफिकेशन ब्लू टिक (Blue Tick) लगा सकेंगे बीते 20 अप्रैल को कई मशहूर हस्तियों और पॉपुलर सेलिब्रिटी के नाम के आगे से ट्वीटर ने वेरिफिकेशन बैज को हटा दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क (elon musk) ने एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स वाले यूजर का वेरिफिकेशन बैज बहाल कर दिया है. हालांकि बहाल किए गए ब्लू टिक पर ट्विटर की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
ये भी देखे:Sudan से सुरक्षित निकाले गए भारतीय, सऊदी अरब ने भारत की मदद की
इन मशहूर हस्तियों के अकाउंट को फिर से मिला ब्लू टिक
कम से कम एक मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स (twitter followers) वाले कई यूजर ने आज पाया कि शुक्रवार, 20 अप्रैल तक उनके पास जो ब्लू टिक थे, वे उनके अकाउंट में वापस आ गए हैं. बहाल किए गए नीले बैज डिस्प्ले करते हैं कि अकाउंट इसलिए वेरिफाइएड (verified) हैं क्योंकि वे ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान कर रहे हैं.