Italy Migrant Shipwreck: इटली के कलाब्रिया (Italy's Calabria) में एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक नाव के टूट जाने से करीब 30 लोगों की मौत (30 people died) हो गई. सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये मौतें पानी में डूबने की वजह से हुई (Deaths due to drowning in water) है. डूबने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं.
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में गंभीर दवा संकट, आने वाले दिनों में स्थिति हो सकती है विकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली के दक्षिणी तट पर एक प्रवासी नाव के दो हिस्सों में टूटने के बाद करीब 30 शवों को बहते हुए देखा गया. जिसके बाद इतालवी तट रक्षकों ने इसकी जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि इस नाव में कुल 100 लोग सवार थे. जिसमे से 40 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.