अमेरिका (US) के कैलिफोर्निया (California) में ब्लैक बीच (Black beach) के तट पर एक नाव पलटने (Boat Sink) से आठ लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैन डिएगो काउंटी (San Diego County) में रविवार को मछली पकड़ने वाली नाव पर सवार लोग इस हादसे का शिकार हुए.
अधिकारियों ने बताया कि नाव पर सवार एक व्यक्ति ने ही हादसे की जानकारी संबंधित विभागों को दी जिसके बाद रेस्क्यू के लिए अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि सभी शवों को बरामद कर लिया गया है.