हवा में मुंह के बल सीधे गिरते हुए इस विमान को देखकर तो आप यही सोचेंगे कि क्या बोइंग 737 (Boeing 737) विमान उड़ता हुआ ताबूत है. चीन (China) में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 737 विमान का वीडियो सामने आया है जिसमें इसे मुंह के बल गिरते हुए देखा जा सकता है.
ये पहला मौका है जब किसी नागरिक विमान को इस तरीके से गिरते हुए देखा गया हो और उसने उठने की कोशिश तक ना की हो. वीडियो के बाद बोइंग 737 पर सवाल उठने लगे हैं.
भारत (India) में DGCA ने अलर्ट जारी करते हुए बोइंग 737 बेड़े की निगरानी बढ़ा दी है. मालूम हो कि भारत में स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर इंडिया के बेड़े में बोइंग 737 विमान शामिल हैं.
ये भी देखें । Boeing 737 Crash in China: चीन में विमान हादसे के बाद भारत सतर्क, DGCA ने बोइंग विमानों की बढ़ाई निगरानी